DAV पब्लिक स्कूल में हुई कला एवं शिल्प कार्यशाला

यमुनानगर। DAV पब्लिक स्कूल में कला प्रेमियों के लिए कला एवं शिल्प कार्यशाला का आयोजन पिडीलाइट इडस्‍ट,ीज लिमिटेडड की दृष्टि लिमिटेड द्वारा किया गया। इसमें यमुनानगर व जगाधरी के 18 स्कूलों के कला अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यशाला के आयोजन का केंद्र बिंदु अध्यापकों के हुनर को नई ऊंचाइयां प्रदान करना एवं विगत समय में कला जगत में नई खोजों से  उन्हें रूबरू करवाना था।
कार्यक्रम में श्रीमती आशा वर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने कला की विभिन्न धाराओं के बारे में अवगत कराया। स्कूल के प्राचार्य काशिव जी ने अध्यापकों एवं विशेषज्ञों का धन्यवाद किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में यह कला बच्चों में एक नई सोच और ऊर्जा का विकास करने में सहायक होगी। इस अवसर पर कला प्रेमियों ने सीखने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के संचालन में स्कूल की कला अध्यापिका रोहिणी शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Previous articleटेलेंट शो मेे हिन्दू गर्ल्ज़ कॉलेज की छात्राओं ने बांधा समां
Next articleआयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू, बनाए जा रहे हैं प्रोविजनल कार्ड