बिजली बिलो मे कटौती एक सराहनीय कदम : महेन्द्र खदरी

यमुनानगर। भाजपा ज़िला अध्यक्ष महेन्द्र खदरी ने माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत बहुत आभार जताया और कहा कि वास्तव मे ये क्रांति कारी कदम है इससे जहाँ आम उपभोक्ता बिजली बचत के प्रति सावधान रहेगा वहीं कम बिल का भुगतान करने मे उसे परेशानी भी नहीं होगी ।अब अधिकतम लोग बिजली के कनेक्शन भी लेगे और बिल को कम रखने के लिये घर का बिजली से चलने वाला हर यन्त्र समय से और जरूरत के अनुसार चलायेंगे ।उससे उपभोक्ता और निगम दोनो को लाभ होगा । खदरी ने कहा कि मुख्य मंत्री के इस क़दम से गरीब लोगों के लिए बिजली के बिल आधे हो जाएँगे। 200 यूनिट तक 4 रुपये 50 पैसे की बजाय 2 रुपये 50 पैसे बिजली के बिल आएँगे।
जो परिवार 50 यूनिट तक खर्च करेंगे उनसे ₹2 की दर से बिजली के बिल आएँगे। खदरी ने कहा कि 200 यूनिट का बिन पहले 900 रुपए आता था। अब 200 यूनिट  तक 500 का बिल आएगा।
Previous articleहिन्दी दिवस प्‍र महाराजा अग्रसैन स्नातकोत्तर  महाविद्यालय में हुई निबन्ध लेखन प्रतियोगिता
Next articleकुलदीप दुग्गल बने भाजपा के ज़िला ख़बरची