डीसी रेट की सरकार बनकर रह गई है भाजपा सरकार : दुष्यंत चौटाला

यमुनानगर/ रादौर। प्रदेश की भाजपा सरकार डीसी रेट की सरकार बनकर रह गई है। जिसमें जेई, पुलिस के सिपाही, लाईनमैन, क्लर्क सब पदों पर कर्मचारी मात्र डीसी रेट से लगाए जा रहे है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में जनता के प्रतिनिधि भी डीसी रेट पर लगाए जाएंगे। मोैजूदा भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। युवाओं को घोषणा के अनुसार 6 हजार से 8 हजार तक बरोजगार भत्ता मिलना था। लेकिन बरोजगारों को भत्ता तक नहीं मिल पाया। यह शब्द पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के पौत्र व देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार की रात को गांव खेडीलक्खासिह के शिवम पैलेस में आयोजित युवा इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन में कहे। सम्मेलन का आयोजन जिला युवा इनेलो अध्यक्ष विक्रम हडतान व हल्का प्रधान प्रिंस भागुमाजरा ने किया था।
उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को नियमित रूप से रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। देश की भाजपा सरकार ने नोटबंदी के नाम पर काला धन पकडने के दावे किए थे। लेकिन नोटबंदी से सरकार ने कितना काला धन पकडा है। इसका खुलासा सरकार आज तक नहीं कर पाई है। उल्टा चार बार बैंक में ट्राजैक्शन करने पर जनता को अधिक शुल्क चुकाना पड रहा है। जीएसटी से जनता पर भारी मार पडी है। पूंजीपति पहले 40 प्रतिशत टैक्स दिया करते थे। जीएसटी लगने से वे अब 28 प्रतिशत टैक्स दे रहे है। जीएसटी लागू होने का फायदा पुंजीपतियों को मिला है। आज मिठाई खरीदने पर 5 प्रतिशत और पजामा कुर्ता खरीदने पर 5 प्रतिशत टैक्स देना पड रहा है। इसके अलावा टै्रक्टर व कृषि यंत्र खरीदने पर 12 प्रतिशत टैक्स देना पड रहा है। वहीं खाद व डीएपी पर 5 प्रतिशत टैक्स व दवाईयों पर 18 प्रतिशत टैक्स लगाकर सरकार ने किसानों की कमर तोड दी है। भाजपा सरकार में पुलिस व बिजली विभाग की टीमें रात के समय घरों में घुसकर बिजली की छापेमारी कर जनता को परेशान कर रही है। सरकार जनता को बिजली, पानी देने में नाकाम रही है। उल्टे जनता पर छापेमारी करके जनता को परेशान किया जा रहा हेै। सतलुज यमुना लिंक नहर की लडाई इनेलो पार्टी ने लडी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में 30 प्रतिशत और उतरांचल में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों क ो उद्योगों में रोजगार देना अनिवार्य है। इनेलो पार्टी प्रदेश के उद्योगों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रदेश के बेरोजगार युवकों के लिए आरक्षित करने का काम करेंगे। कार्यक्रम में जिला इनेलो युवा प्रधान विक्रम हडतान ने सांसद हिसार दुष्यंत चौटाला को हरे रंग की पगडी पहनाक र सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ईश्वरसिंह पलाका, जिला प्रधान विक्रम हडतान, हल्का प्रधान राजकुमार बुबका, सर्वप्रिय जठलाना, कर्मवीर खुर्दबन, पिं्रस मैहला, राजन मलिक बापौली,दलमीराराम सैनी, शमशेरसिंह, धर्मेन्द्र फतेहगढ, सुभाष खुर्दबन, खिलेराम नरवाल, मांगेराम गुंदयानी, जिम्मी गुंदयाना, सुरेश बापा, कमल चमरोडी, बनीसिंह पलाका, सतीश अलीपुरा, राजकुमार संधू, राजेश कश्यप, प्रदीप धौलरा, प्रदीप खेडी, कर्मसिंह भागुमाजरा, जरनैल पोटली, करनैल सागडी,  गुरमीत खुर्दबन, गुरजिन्द्र खेडी, नरेश भोगपुर, निर्मल कलेसरा,  रामजीलाल घेसपुर, रोशनलाल अंटावा आदि उपस्थित थे।
Previous articleविधायक बलवंत सिंह ने लगाया खुला दरबार 
Next articleराज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चुने गए नैशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी