यमुनानगर। क्रीड़ा भारती हरियाणा के सौजन्य से रादौर ब्लाक के खेल स्टेडियम गाँव सढूरा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत वॉलीबॉल, कब्बड़ी एवं रस्साकशी की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल राणा जी के मार्गदर्शन में हुआ। सर्वप्रथम प्रदेश क्रीड़ा भारती के अराध्य देव बजरंगबली हनुमान, भारत माता एवं मेजर ध्यानचंद के चित्रों पर पुष्पेंद्र गुर्जर , मलखान सिंह, रमन सैनी, उमेश प्रताप वत्स, जयप्रकाश एवं सभी सरपंचों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। उद्घाटन सत्र पर पहला मैच गांव बपौली व धानुपुरा का रहा जिसमें बपौली विजयी रहा। दूसरा मैच रादौर एवं सढूरा के बीच रहा जिसमें सढूरा विजयी रहा।
अलीपुरा व पूर्णगढ़ के बीच अलीपुरा विजयी रहा। बापा और बैंडी के बीच बैंडी विजयी रहा। वॉलीबॉल में पहला मैच छारी व सढूरा बी के बीच रहा जिसमें छारी विजयी रहा। चमरौडी व जुब्बल के बीच चमरौडी विजयी रहा। बापा व नाचरौन के बीच बापा विजयी रहा। खुर्दबन व बपौली में खुर्दबन विजयी रहा तथा बकाना व सढूरा ए में सढूरा ए विजयी रहा।
इन प्रतियोगिताओं में नवीन कुमार पीटीआई, पूर्ण चंद पीटीआई, सुरेश कुमार पीटीआई, देश राज पीटीआई व महिपाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाडियों ने भाग लिया। सबके लिए भोजन की व्यवस्था की गई। प्रत्येक प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 5100,द्वितीय स्थान पर 3100 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 सौ का नगद पुरस्कार तथा ट्राफी देकर कल समापन समारोह में माननीय विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कँवरपाल गुर्जर के करकमलों से सम्मानित किया जाएगा।