हडताली कर्मचारियों ने गाना गाकर हडताल के प्रभाव को बताया

यमुनानगर। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को सातवें दिन भी जारी रही। एसोसिएशन से जुड़े सभी कर्मचारी 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। एसोसिएशन के प्रवक्ता रोहित कक्कड़ ने कहा कि सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाती है वहीं, दूसरी ओर जब बेटियां पढ़ लिखकर नौकरी लग जाती है, तब उनका शोषण करने में लग जाती है जिसेसे बेटियों को सड़कों पर धरना प्रदर्शन के लिए आना पड़ता है हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने गाने के माध्यम से अपनी आवाज जनता तक पहुंचाने की प्रैक्टिस की गई।

Previous articleगुरु नानक खालसा कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम में स्टूडेंटस ने मचाया धमाल
Next articleइन फीडर में 4 सितंबर को सुबह 3 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई