बेरोजगारी में सढौरा विधानसभा क्षेत्र प्रदेश मे नंबर वन : बृजपाल छप्पर

यमुनानगर। 25 अगस्त को गांव कलावड़ में नरेश राणा व पूर्व सरपंच रविंद्र राणा और महेंद्र सैनी द्वारा सैनी धर्मशाला में एक जनसभा का आयोजन करवाया गया जिसमें  बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर उपस्थित हुए ग्रामीणों ने फूल फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया!
 बृजपाल छप्पर ने कहा कि सढौरा  विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ हर विधायक ने धोखा किया। विधायकों की अनदेखी से हरियाणा प्रदेश का हर दृष्टि से सबसे पिछड़ा हुआ हल्का बनकर रह गया।इस हल्के की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। अधिकांश्‍ गांव मे पीने का स्वच्छ पानी नहीं है। कई गांव में पर्याप्त बिजली नहीं है। सड़कें टूटी है। कई गांव ऐसे हैं जहां एक भी सरकारी कर्मचारी नहीं और 80% गांव ऐसे जो पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। नदियों पर तटबंध नहीं है, जिसके कारण थोड़ी सी बरसात में बाढ़ आ जाती है और किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। बेरोजगारी इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा है। इस हल्के का पढ़े-लिखे युवक पूरी तरह निराश और परेशान नजर आता है क्योंकि सरकारी नौकरी ना के बराबर है। अधिकांश लोग प्राइवेट फैक्ट्रियों में मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं। ज्यादातर लोग हिमाचल प्रदेश में काला आंब फैक्ट्रियों में नौकरी करके अपना गुजारा कर रहे है। क्योंकि हलके में लगातार 20 साल से बाहरी विधायक बनते रहे जो लगातार दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कार्यकर्ता करवाते रहें। इस विधानसभा क्षेत्र की जनता के छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के धक्के खाने पड़ रहे है। लेकिन कोई कर्मचारी नहीं सुनता। इस मौके पर संजू सैनी पंच पाली सैनी मा जंगबहादुर सैनी रघुवीर सैनी भीखु चहल जोगिंदर सैनी पंचराम सैनी मेहर चंद सैनी धूलि राणा लीलू सैनी पवन सैनी जल सिंह सैनी रतन लाल सैनी पूर्व सरपंच शमशेर गुर्जर दीपा गुज्जर रमेश राणा जगदीश राणा ओमपाल राणा प्रताप सैनी सदो प्रजापति जीत भगत संजय गर्ग प्रिस सैणी वेद प्रकाश सैनी बांका सैनी  निशु बलबीर सिंह सूरजभान सैनी रामेश्वर सैनी काला सैनी बबली सैनी मेसी सैनी अमरसिंह सैनी आदि मौजूद थे।
Previous articleआल इंडिया कांग्रेस कमेटी मैंबर श्याम सुंदर बत्रा ने विजेताओं को किया सम्मानित
Next articleडीईओ ने किया सक्षम कक्षाओं का निरीक्षण, शिक्षकों को दिलाया संकल्प