यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी के करियर गाइडेसं एवं प्लेसमेट सेल के तत्वावधान में कम्पनी सचिव विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यवक्ता ने कम्पनी सचिव के रूप में एक प्रभावीकरियर बनाने के विषय में बताया। कार्यकम का आरंभ प्राचार्य डाॅ. पी.के.बाजपेयी के प्रेरक उद्बोधन से हुआ।प्राचार्य महोदय से विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में सिर्फ सामान्यपाठ्यक्रम के अध्ययन से काम नही चलेगा। उन्होने विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए अलग-अलगक्षेत्रों में अपनी पहुच बढ़ाने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मिस नेहा गर्ग ने कम्पनी सचिव के पाठ्यक्रम केसंबध में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए उनको सभी समस्याओं तथा प्रष्नों का निवारण किया। कार्यक्रम केआयोजक तथा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रौ. गौरव बरेजा ने बताया कि विद्यार्थियों की और अधिक जागरूक बनाने के लिएसमय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते है। इस कार्यक्रम के आयोजन मे ICSI केयमुनानगर चेण्टर के संयोजक श्री उपेन्द्र जी का भी बहुत सराहनीय योगदान रहा।