बाढ पीडतों की मदद के लिए आगे आएं, रेडक्रास को करे दान

यमुनानगर! उपायुक्त एवं जिला रैड क्रास समिति के प्रधान गिरीश अरोड़ा ने आमजन साधारण से अपील की है कि केरल में बाढ़ पीडितो की मदद के लिए आगे आएं । उन्होंंने  कहा कि बाढ के कारण वहां पर रहने वाले लोगों का जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत राहत सामग्री भिजवाई जानी है ताकि बाढ़ पीडि़त लोगों को मानवता के  नाते सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने रैड क्रास कार्यकारिणी के सदस्यों, आजीवन सदस्यों, समाज सेवकों, सहयोग करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं,  रैड क्रास को दान देने वाले सज्जनों एवं औद्यौगिक इकाईयों तथा आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक दान, सामान जिला रैड क्रास समिति, यमुनानगर सैक्टर- 17 हुड्डा जगाधरी में भिजवा कर इस कार्य में अपना योगदान कर पुण्य के भागी बने ताकि सामान केरल बाढ़ पीडि़त लोगों की सहायता के लिए शीघ्र भिजवाया जा सके। उन्होंने कहा कि किचन सैट, मच्छरदानी, कम्बल, कपड़े जैसे धोती, कुर्ता, साड़ी, लुंगी, बनियान, कच्छे, कैपरी, लोअर, टॉप, बच्चों के कपड़े, तौलिये, बैडशीट चादरें व हवाई चप्पल आदि सभी नया सामान दानी सज्जन जिला रैड क्रास समिति यमुनानगर के कार्यालय में दे सकते है।साथ ही नगद राशि, बैंक ड्राफट एवं चैक के माध्यम से भी रैड क्रास कार्यालय में जमा करवा कर रसीद प्राप्त कर सकते है तथा रैड क्रास संस्था को राशि उपलब्ध करवाने बारे मोबाइल नम्बर 98966-66432 पर सम्पर्क करके संस्था के कर्मचारी को  बुला कर भी राशि दान की जा सकती है।
Previous articleअब एसोसिएशन करेगी यमुना विहार कॉलोनी में मूलभूत समस्याओं का समाधान
Next articleस्वच्छ भारत अभियान समर इंटर्नशिप कैंप में 100 घंटे किया काम