जेएमआईईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंस को करवाया ओरिण्टल इंजि० वर्कर्स प्राईवेट लिमिटेड व रेलवे वर्कशाप का भ्रमण

यमुनानगर(रादौर)। जेएमआईईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज रादौर में कंप्यूटर सांईस, सिविल इंजि०व मैकेनिकल इंजि० के प्रथम वर्ष के स्टूडेंस के लिए शनिवार को ओरिण्टल इंजि० वर्कर्स प्राईवेट लिमिटेड जगाधरी व रेलवे वर्कशाप का भ्रमण करवाया गया। वहां की कार्यप्रणाली व तकनीक के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। ओरियण्टल कंपनी के  कर्मचारी संजीव कुमार व पुष्पा आर्य ने छात्र छात्राओं को प्लाट के विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही रॉ मेटेरियल, सेक्शन शॉप मशीन, वैल्डिंग शॉप, फाऊंडरी शॉप, फेब्रिकेशन शॉप, टेस्टिंग शॉप आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र बंसल ने बताया कि विद्यार्थियों ने इसके अलावा हैड्रोलिक जैक के निर्माण व टेस्टिंग, स्प्रे पेंट टैक्नोलॉजी, थ्री डी प्रिंटिंग मशीन तथा सीएनसी मशीङ्क्षनग क ी जानकारी दी। मौके पर कॉलेज के स्टाफ सदस्य डॉ प्रेरणा गर्ग, पुनम कालरा, नरेन्द्र बंसल, नवीनशर्मा, दीपक, सिमरणजीतसिंह उपस्थित थे।
Previous articleबहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने किया क्रमिक अनशन व प्रदर्शन
Next articleस्वर्णकार सेवा परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा आज नीलोखेडी में