कैंप के राजकीय विद्यालय में मनाया स्वतन्त्रता दिवस समारोह

यमुनानगर। कैंप के राजकीय विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से हुआ।
मुंशी प्रेमचंद रचित कहानी ‘नमक का दरोगा’ पर नाटक मंचन द्वारा समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर करारी चोट की। कैंप के राजकीय विद्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र की उच्च शिक्षित बेटी नेहा धारीवाल ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों प्रधानाचार्य श्री परमजीत गर्ग, एस एम सी प्रधान-सदस्यों समेत स्थानीय निवासियों व अभिभावकों ने कार्यक्रम में शिरकत की।  कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर नवजन्मी कन्याओं व उनकी माताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। बच्चों ने भाषण, एकल गीत, समूह गीत, नृत्य, नाटकों, एनसीसी कैडेट्स ने परेड व देशभक्ति के नारों के साथ आजादी दिवस के प्रति अपना उत्साह प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य श्री परमजीत गर्ग ने अभिभावकों व अतिथियों का पधारने पर धन्यवाद किया। मुख्‍यातिथि नेहा धारीवाल ने अपने संबोधन में क्षेत्र की लड़कियों को उच्च शिक्षा हासिल करने की सलाह दी। विद्यालय की ही एक पूर्व मेधावी छात्रा महिमा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की ओर बतौर रोल मॉडल बालिकाओं को शिक्षा के महत्व से अवगत करवाया।  इस अवसर पर गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा व स्वतंत्रता दिवस आयोजन में अपनी क्षमताओं से भी परे योगदान दिया।

Previous articleसेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में मनाया स्वतंत्रता-दिवस
Next articleस्टार वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों की प्रस्‍तुतियों ने किया देशभक्ति से सराबोर