जगाधरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा जगाधरी के शहरी क्षेत्र में रोड़ शो कर लोगों को भाजपा सरकार की साढे तीन साल की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री का रोड़ शो कार्यक्रम टाऊन हॉल जगाधरी से आरंभ होकर चौंक बाजार प्रकाश चौंक, शर्मा टैंट, मनोचा हस्पताल से होते हुए बुडिय़ा चौंक चुंगी पर पहुंचा इसके बाद यह मुख्यमंत्री का काफिला बुढिय़ा चौक चुंगी से अग्रसैन चौंक, मटका चौक होते हुए जगाधरी बस स्टैंड से होकर जगाधरी पी डब्ल्यू डी रैस्ट हाउस मे सम्पन्न हुआ। शहर के जिन-जिन स्थानों से यह रोड शो गुजरा वहां पर लोगों ने अपने अपने मकानों की छतों एवं रास्तें में उन पर फूलों की वर्षा की। रोड शो शुरू करने से पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जगाधरी के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में पूजा अर्चना की व रोड शो के दौरान उन्होंने जगाधरी के मुख्य बाजार में खेडा मंदिर पर भी माथा टेका। रोड शो के दौरान हजारों युवाओं ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर हाथों में भाजपा के झंडे लेकर मुख्यमंत्री की अगुवाई की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जगाधरी शहर में आयोजित रोड शो में लाखों लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने जगाधरी के लोगों द्वारा किए गए स्वागत से गदगद होकर कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने रोड शो के दौरान जो प्यार व उनका स्वागत किया है, वह उसे हमेशा याद रखेगेंं। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गत साढे तीन वर्षों के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी जनता ने उन्हें सौंपी है उस जिम्मेवारी को उनकी सरकार बाखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन है और इस क्षेत्र में उनका सार्वजनिक जीवन बहुत लम्बा बीता है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का अधिकांश समय इस क्षेत्र में ही बीता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने साढे तीन साल के कार्यकाल में बहुत विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि जिला के चार विधायक चौधरी कंवर पाल, घनश्याम दास अरोड़ा, बलवन्त सिंह व श्याम सिंह राणा जो भी जनता के हित के लिए विकास कार्य उनके समक्ष रखेंगे उस विकास कार्य को वे जल्द से जल्द पूरा करेंगे का प्रयास करेंगे।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है और जनता की सेवा के नाते ही प्रदेश सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं और हमारी सरकार का अभी डेढ साल बाकी है और इस कार्यकाल में जो विकास कार्य अधूरे है उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता का कोई भी कार्य हो वह अपने विधायक के माध्यम से भेजे उसे भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। मैं आपके भरपूर प्यार व स्वागत के लिए आपका अभिनंदन व धन्यवाद करता हूं।
इस रोड़ शो में मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व सढौरा के विधायक बलवन्त सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह खदरी, खिजराबाद अपैक्स के पूर्व चेयरमैन सुशील गुप्ता, पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मदन चौहान, राजेश सपरा, व्यापर मंडल के सदस्य रामनिवास गर्ग, अशोक मेहन्दीरता, भाजपा के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अरोड़ा व भाजपा के वरिष्ठ एवं युवा नेतागण, उपायुक्त विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम विश्रोई सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।