यमुनानगर। स्टेट एसोसिएशन के निर्णय अनुसार यमुनानगर जिले के सभी बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारीयो द्वारा 16 अगस्त से 18 अगस्त को तीन दिवसीय क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन करते हुए रोष प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ रोष जताया जाएगा ।
एसोसिएशन नेताओंं ने बताया कि वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 प्रदान करने, टेक्निकल घोषित करना, आरसीएच परियोजना में कार्यरत महिला कर्मियो को 2 साल की सेवा उपरांत नियमित करना और नियमित होने तक सुप्रीम कोर्ट के निर्णयनुसार समान-काम व समान-वेतनमान प्रदान करना, फिक्स ट्रेवलिंग अलौउंस में बढ़ोतरी करना, पुरुष कार्यकर्ता को समान वर्दी भत्ता देना, सहित अन्य मांगों की कोई भी अधिसूचना जारी नही हुई है । हमारी प्रमुख मांगों को मनोहर लाल खटटर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार पंचकूला, स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा पंचकूला द्वारा मान्य करके वित्त विभाग को भेज जा चुका है । वित्त विभाग में काफी समय से हमारी लंबित पड़ी फाइलो पर कोई ध्यान नही दिया गया है l सरकार द्वारा सिर्फ और सिर्फ जूठा आश्वासन ही दिया जा रहा है जिससे सभी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी रोष है । हमारी एसोसिएशन सदा से ही वार्तालाप के पक्ष में रही है परन्तु अब तक कोई भी डिमांड पूरी न होने के कारण मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है ।
16 अगस्त से 18 अगस्त 2018 तक सिविल सर्जन कार्यालय यमुनानगर के समक्ष तीन दिवसीय क्रमिक अनशन किया जाएगा व प्रदर्शन किया जाएगा । इसके उपरांत यदि माँगों को 26 अगस्त तक लागू नही किया गया तो आगामी 27 अगस्त से सभी बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महिला और पुरुष पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवाएं बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। इससे जनता को होने वाली असुविधाओं के लिये हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग ज़िम्मेवार होगा ।