यमुनानगर। न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर में स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल सभी विद्यार्थी विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित हुए। इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ ध्वज बनाना, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठन व फैंसी डेस आदि अनेक गातिविधियों का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अपने देश के प्रति भावों को व्यक्त किया। केसरिया, सपफेद व हरे रंग की मनमोहक पोशाकों में सजे तथा हाथ में तिरंगा लिए नन्हें मुन्हें बच्चे जब मंच पर पहुँचे तो सारा वातावरण ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम्’ की आवाज से गूॅज उठा।
कक्षा प्री-नर्सरी की प्राची, प्रभसीरत, विवेक, तोशन, हर्षित, हरकीरत, कृर्ति, आर्यन, पीयूष, श्रेयांश, गायना, परिध्,ि हर्षिता, कीर्ति, रेयांश, ध्ु्रव, गुरलीन व तरनप्रीत सिहं ‘पिफर भी दिल है हिन्दुस्तानी’, ‘देश मेरा रंगीला’ व ‘नन्हा-मुन्ना राही हूँ’ गीत पर नृत्य करके सभी को अपनी ओर आकृषित किया। कक्षा नर्सरी की यावी, निर्मित, युवराज, आदित्य, तनवीर, आरव, नैतिक, सीरत, रीत, कनिष्का, यश ने ‘ऐसा देश है मेरा’ गीत पर नृत्य करके की वाहवाही लूटी।
कक्षा के.जी. के केशव, करनदीप, गगनदीप, इशिका, चाहत, गुरदित ने ‘जय हो’ एवं ईश्वरदास, दीपांशु, मयंक, इशिता, सहजप्रीत सिंह, आदित्य कोहली, अभिनव, कृतिका गृप्ता, हरमन सिंह, तनवी सैनी, ओजस, अंकित व किरत सिंह ने ‘आआंे बच्चों तुम्हें दिखाये झाँकी हिन्दुस्तान की’ गीत पर डांस प्रस्तुति देकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
कक्षा पहली व दूसरी के निकुंज, रितिका, मनमेहर, भौमिक, हरगुन, ऐंजल, दिव्या, मनमोहन, डिंकी, हरजीत, जैसलीन, अराध्या ‘मेरा प्यारा भारत’ पर अपनी प्रस्तुति से सभी में देशभक्ति की भावना से अवगत करवाया। कक्षा तीसरी के हृदयांश ने ‘मेरा मुल्क मेरा देश’, दीपक ने ‘तेरा रंग ऐसा चढ़ गया’, लक्ष्यदीप, भानू, निपूल ने ‘बम बम बोले’, रीध्,ि दिपांका ने ‘देश रंगीला’, सान्वी, तमन्ना, नंदिता, अनिशा ने ‘पिफर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ गीत पर देशभक्ति की भावना को उजागर किया। कक्ष चौथी व पँाचवीं के यर्थाथ, शौर्य, ध्नंजय, श्रेयंाश, तनिष्क, अनस ने देश भक्ति गीत गाकर देशभक्ति को उजागर किया।
स्कूल प्रबंधक श्री जी.एस.शर्मा ने सभी को स्वतंत्राता दिवस की बधई दी व इसके महत्त्व से अवगत करवाया तथा कहा कि हमें स्वतंत्राता अनेक बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है, इसे संभाल कर रखना हर देशवासी का कर्तव्य है। जिस आजाद देश में हम अमन से रह रहे है उसके लिए लाखों कुर्बानियाँ हुई है और बताया कि कुछ भी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। जीवन के मार्ग में आने वाली बाधओं से हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि हिम्मत और साहस से उनका सामना करना चाहिए।
स्कूल प्रधनाचार्या डॉ. बिन्दु शर्मा ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति व भावनाओं की खूब सराहना की व कहा कि पर्व हमारे जीवन में उमंग व उल्लास लाते हैं हमें इसी तरह मिलजुल कर सभी पर्व मनाने चाहिए। आजादी के इस पर्व पर हमंे नहीं भूलना चााहिए कि यह आजादी उन वीरों की देन है जिन्होंने स्वतंत्रता की बलिवेदी पर हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम उन वीरों को शत्-शत् नमन करते है तथा हम प्रण करते हैं कि अखण्ड भारत की रक्षा के लिए हमें अपने प्राण भी न्योछावर करने पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे तथा तिरंगे की आन, बान व शान को सदा ही बनाए रखेंगे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।