न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
यमुनानगर। न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। मौके पर बच्चों ने समूहगान व समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसने सभी के दिलों को झकझोर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन श्री जी-एस-शर्मा ने किया। कक्षा प्री-नर्सरी से पांचवीं तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर-सुंदर पोशाकों में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। प्री-नर्सरी से केजी के बच्चों ने नन्हा मुन्ना राही हूं — पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को हत-प्रभ कर दिया। इसके बाद पहली कक्षा से तीसरी कक्षा के बच्चों ने हम बच्चे हिंदुस्तान के गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी तरह चौथी व पांचवीं कक्षा के बच्चों ने देश रंगीला — गीत पर नाच-गाकर अपनी खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के दौरान प्राची, शिवानी, नेहा, शुभम, अरनव, राशि, खुशी, अमन, कनिका की प्रस्तुति सभी को खूब पसंद आई ।
विद्यालय की प्रिंसीपल सुश्री कमलेश सिक्का ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चों को अपने देश व संस्कृति से जोड़ कर रखा जा सके। मौके पर सुषमा कुमारी, गीता, मनिंद्र, दलविंद्र कौर, इंद्रजीत, रेशमा, मधु आदि मौजूद थे।