यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय में ‘युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के द्वारा ‘तीज’ का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। तीज के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों का शुभारम्भ काॅलेज प्राचार्य डाॅ. पी.के.बाजपेयी ने किया इस अवसर पर ‘युवा एवं सांस्कृतिक विभाग की अध्यक्षा डाॅ. वीरा रानी ने काॅलेज प्राचार्य का स्वागत पुष्पगुच्छ भेट करके किया। इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य ने कहा कि युवा सांस्कृतिक विभाग के द्वारा तीज के अवसर पर किए जा रहे इन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों वे स्टाॅफ के सदस्यों में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा व नयी-नयी प्रतिभाएॅ उभर कर सामने आयेगी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सांस्कृतिक विभाग की अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजिका डाॅ. वीरा रानी ने तीज के अवसर पर किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में सभी को अवगत करवाया व विभिन्न प्रकार की गतियोगिताओं की शुरूआत करवायी। तीज में इस अवसर पर विद्यार्थियों व स्टाॅफ सदस्यों के द्वारा झूला झूलने के बाद हरियाणवी नृत्य, कविता पाठ, फैषन शाॅ, तीज गेम्स इत्यादि विभिन्न रंगारंग प्रतियोगिाएॅ करायी गई। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। घेवर मिठाई तथा चाकलेटस आदि को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. करूणा, डाॅ. बहादुर सिंह, डाॅ. अनिता, प्रौ. पूनम गर्ग, डाॅ. वीरा रानी, डाॅ. राखी,श्री पवन त्रिपाठी, सीमा जैन, प्रौ. अनुज इत्यादि स्टाॅफ सदस्य मौजूद रहे।