यमुनानगर। भगवान परशुराम पब्लिक स्कूल जगाधरी में 11 अगस्त को गतिविधि दिवस के रूप में मनाया गया | स्कूल के सभी छात्र और छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया | स्कूल के किंडर गार्टन के विद्यार्थियों ने तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें बच्चों ने झूले लिए | नन्हें-मुन्हें बच्चे सजे संवरे बहुत मनमोहक लग रहे थे | अध्यापकों ने उन्हें पारम्परिक तीज के बारे में जानकारी दी | सभी ने इकट्ठे होकर घेवर और फिरनी का आनंद लिया | कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों ने पेपर बैग मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर रंग-बिरंगे व अच्छे डिजाइनों के बैग बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया | कक्षा छठीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने मेहंदी और टैटू प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों ने आकर्षक डिजाइन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई | मेहंदी प्रतियोगिता में प्रीती जारोड़ा प्रथम, शिव्या द्वितीय और कश्मीर कौर तृतीय रही | टैटू प्रतियोगिता में शुभम प्रथम, विवेक सैनी द्वितीय और आदित्य तृतीय रहे | इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी, डायरेक्टर, प्रधानाचार्या और उप-प्रधानाचार्या ने बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढे| कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गुरप्रीत कौर, श्रीमती काजल, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती मीनू, कुमारी दिशा, कुमारी शिवांगी और कुमारी हिमानी का मुख्य रूप से योगदान रहा |