यमुनानगर। गुरु नानक खालसा कॉलेज के महिला प्रकोष्ट की और से आयोजित सेमिनार में कॉलेज की छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई ! कार्यक्रम में एसएचओ नरेंदर सिंह राणा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलायों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा सरकार नें एक सशक्त पहल करते हुए इस दुर्गा शक्ति एप को शुरू किया है जिस का इस्तेमाल कोई भी महिला या छात्रा मुसीबत के समय में कर सकती है ! उन्होंने छात्राओं के मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड करवाया और कहा कि जैसे ही आप के मोबाइल फ़ोन से मेसेज जाएगा पुलिस को आप की लोकेशन की जानकारी मिल जायेगी और पुलिस आप की सुरक्षा में आप के साथ खड़ी होगी ! उन्होंने थाना शहर यमुना नगर के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर 8818000120, 8818001307 भी छात्राओं को दिए और कहा कि वह इन का इस्तेमाल मुश्किल के समय में निर्भीकता से कर सकती हैं ! इस से पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ० मंदीप सिंह ने खालसा शिक्षण संस्थायों के सरपरस्त भूपिंदर सिंह जौहर की और से कार्यक्रम में शिरकत करने और महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारीयों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि हरियाणा सरकार के इस कदम से निसंदेह शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाली छात्राये अपने आप को और ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी ! इस अवसर पर एएसआई मिस सुषमा, सीनियर इंस्पेक्टर श्री राम, हेड कांस्टेबल वेरिंदर कुमार और विभिन्न विभागों के प्राध्यापक गण उपस्थित थे!