अब तक नहीं हुआ गन्ने का भुगतान, विस अध्यक्ष के आवास के सामने धरने पर बैठे किसान

yamunanagar hulchul kissan__dharna pardarshan

यमुनानगर। गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर आरतियां किसान यूनियन ने विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुज्जर के निवास का घेराव किया धरना दिया और नारेबाजी की आज 3 महीने से भी ऊपर का समय हो चुका है शुगर मिलों को बंद हुए आज किसान अपने ही गन्ने के भुगतान को लेकर मजबूर है आंदोलन करने के लिए सरस्वती शुगर मिल का तकरीबन 111 करोड रुपए बकाया है कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने वादा किया था किसानों से जुलाई के आखिर सप्ताह तक किसानों की गन्ने की पेमेंट कर दी जाएगी लेकिन आज अगस्त का महीना आधा हो चुका है लेकिन आज भी गन्ने की पेमेंट नहीं हुई आज स्पीकर साहब के निवास स्थान पर तसीलदार दर्शन लाल जी किसानों के बीच आई आश्वासन दिया कि सोमवार को डीसी साहब ने किसानों को बुलाया है और स्पीकर साहब ने भी किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है आज किसानों का धरना सांकेतिक रूप में अगर जल्द ही  गन्ने की पेमेंट नहीं की गई किसानों का आंदोलन जारी रहेगा 14 तारीख दिन मंगलवार को किसान खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव कंबोज के निवास स्थान गांव मंधार में निवास स्थान का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे मौके पर बाबू राम जी हरपाल सुढल संजू गोंदिया ना कृष्णपाल मनदीप रोड छप्पर संजीव सरावा गुरमख कश्मीरी लाल राजकुमार राजेंद्र सतीश करनैल यशपाल वालिया निर्मल
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :

Previous articleलोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहे कार्यकर्ता : खदरी
Next articleमुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में एनएसएस स्वंयसेवकों द्वारा मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा