हमीदा रेलवे क्रासिंग पर पुल की मांग हुई तेज, कमेटी का हुआ गठन

यमुनानगर। पुराना हमीदा संघर्ष समिति की ओर से सहारनपुर रोड खान चंद चौक पर लगे कांवड़ शिविर में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता श्री वरिन्दर सिंह (पाण्डु नंबरदार) जी ने की। सभा में शहर के बीचोंबीच बने रेलवे फाटक न. 98 के ऊपर सरकार से पुल बनवाने के हेतु विचार विमर्श किया गया। सभा में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखे, जिनमें मुख्‍य रूप से श्री दौलत राम दाबड़ा जी, देसराज कालड़ा जी, सुनील कालडा, अश्विनी शर्मा, सुरिंदर मदान, फतेह सिंह गिल, विजय पाल, संजीव गढ़, गुलशन मेहँदीरत्ता ने अपने अपने विचार व्यक्त किए व सुझाव दिए मंच संचालन नवीन गौतम ने किया। सभी से विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ कि इस बाबत एक कमेटी का गठन किया जाए व स्थानीय विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा जी व उपायुक्त महोदय को अधिक से अधिक संख्या में जाकर ज्ञापन दिया जाए |
इस सभा में रमन कालड़ा, गोपी चंद अधलखा, सुमित गेरा, राकेश गेरा, मनीष चानना, सुरिंदर झाम्ब, वीरभान गेरा, योगेश चौधरी, टीटू वर्मा, मुन्ना डी जे, सतनाम सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे
Previous articleमंदिर परिसर में घुसी बस, खडी बाइक में मारी टक्कर, एक घायल
Next article18 अगस्त को प्रस्तावित बंद को सफल बनाने के लिए इनेलो-बसपा ने बनाई रणनीति