न्यू सरस्वती सीनियर सैकेडरी स्कूल में हुई मेहंदी प्रतियोगिता, हरप्रीत रही प्रथम

न्यू सरस्वती सीनियर सैकेडरी स्कूल झगुडी में आयोजित मेहदी प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं। 
न्यू सरस्वती सीनियर सैकेडरी स्कूल झगुडी में आयोजित मेहदी प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं। 
यमुनानगर (रादौर)। न्यू सरस्वती सीनियर सैकेडरी स्कूल झगुडी में शुक्रवार को तीज का त्यौहार धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांचवी से आठवी तक की प्रतियोगिता में हरप्रीत शर्मा प्रथम रही तानू दूसरे, हेमा व सीमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं से बारहवी तक की प्रतियोगिता में मंजीत प्रथम, शिवागी दूसरे व संजना तीसरे व हिमांशी तीसरे स्थान पर रही । स्कूल के प्रबंधक नरेन्द्र सैनी व प्रिंसिपल ममत सैनी ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक नरेन्द्र सैनी ने कहा कि तीज का पर्व भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष में मनाया जाता है। इसलिए विवाहित स्त्रियां अपने पति क ी लंंबी उम्र के लिए व्रत रखती है।
Previous articleजनता स्कूल अलाहर में बच्चों ने मनाया तीज पर्व
Next articleजिले में सात स्थानों पर खुलेंगे आयुर्वेदिक अस्पताल