लाईक पब्लिक स्कूल में मनाया तीज पर्व

लाईक पब्लिक स्कूल रादौर में तीज के त्यौहार पर झूला झूलते बच्चे। 
लाईक पब्लिक स्कूल रादौर में तीज के त्यौहार पर झूला झूलते बच्चे। 
यमुनानगर (रादौर)। लाईक पब्लिक सीनियर सैकेडरी स्कूल रादौर में तीज का त्यौहार शुक्रवार को धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में नर्सरी, एल केजी व यू केजी के बच्चों ने झूला झूलकर तीज का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर बच्चों में मिठाई बांटी गई। स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों ने हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी गीतों पर डांस किया। बच्चों ने सावन के गीत गाकर तीज के त्यौहार का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कू ल की प्रबंधक मंजू रानी ने कहा की त्यौहार हमारी प्राचीन सभ्यता का प्रतीक है। जो हमें आपस में मिलजुलकर रहने का संदेश देते है। बच्चो को हम त्यौहार के माध्यम से भाईचारे का संदेश देकर समाज में एकता पैदा कर सकते है।
Previous articleअखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Next articleजनता स्कूल अलाहर में बच्चों ने मनाया तीज पर्व