सरकार की वादा खिलाफी से नाराज कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

यमुनानगर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य कमेटी के आह़वान पर यमुनानगर कार्यकारिणी के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के सामने इकट्ठे होकर अपनी मांगों के समर्थन में व सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में शहर में मशाल जुलूस निकाला व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। जिला प्रधान महिपाल सोडे व जिला सचिव राजपाल सांगवान ने बताया कि आज पूरे हरियाणा प्रदेश में कर्मचारी इस गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए मसाल जुलूस निकाल रहे हैं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का  बिल बनाने पुरानी पेंशन की बहाली हड़ताली  रोडवेज कर्मचारियों के दमन के विरोध में ठेकेदारी व कच्ची भर्ती बंद करने  भत्ते 1 जनवरी 2016 से देने सार्वजनिक विभागों के विस्तार व जनसंख्या के अनुपात में बेरोजगारों को 6 लाख रोजगार दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए मसाले लेकर कर्मचारी सड़कों पर व बाजारों में निकलने के लिए मजबूर हुआ है राज्य नेता जोत सिंह रावत रतन सिंह कलानौर मांगे राम तिगरा सतीश राणा महिपाल चमरौड़ी जन शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक जरनैल सिंह सांगवान तालमेल कमेटी के सदस्य संत कुमार विकास कुमार कृष्ण चंद्र विक्रम सिंह राकेश धनखड़ आदि नेताओं ने संबोधित किया मौके पर वीरेंद्र शर्मा प्रीतम सिंह प्रवेश परोचा राजकुमार  ससौली दिनेश तंवर यशपाल संजय कंबोज व अन्य सभी विभागों के कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
Previous articleबहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन यमुनानगर करेंगे तीन दिवसीय क्रमिक अनशन 
Next articleस्टूडेंट़स को फिल्म दिखवा जीवन में आने वाली समस्याओं  से निपटने के लिए किया प्रेरित