भाजपा में शामिल हुए लोग, स्पीकर ने दिया समस्याओं का जल्द समाधान होने का भरोसा

yamunanagar hulchul speaker kanwarpal
यमुनानगर। गांव गनौली के अनुसूचित जाति के निवासियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होगा। यह शब्द हरियाणा विधान सभा के स्पीकर कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा हल्के के अन्तर्गत गांव गनौली में आयोजित कार्यक्रम में कहे। इस अवसर पर गनौली गांव के चन्दाराम, राजिन्द्र, दर्शन, राजेश, रामकर्ण, जोरा, नरेश,कृष्ण, इसरार, युनुस आदि ने अपने परिवार व समर्थकों सहित बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर हरियाणा विधान सभा स्पीकर कंवरपाल  के नेतृत्व व मार्गदर्शन व भाजपा की सबका साथ सबका विकास की नीतियों में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने सभी को पार्टी का पटका व फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया व कहा कि 2004 से 2014 तक यहां के प्रतिनिधियों ने जात पात के आधार पर अनुसूचित जाति के लोगों के वोट तो ले लिए परन्तु उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे गनौली गांव के ग्रमीणों को दिक्कत पेश आ रही है। पिछली सरकारों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्रमीणों को दिक्कत आ रही है परन्तु अब जल्द से जल्द गनौली गांव की प्लाटो व बाड़ों से सम्बधित सामाजिक समस्या का जल्दी ही मुख्यमंत्री जी से बात करके हल निकाला जाएगा व इस कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा जिससे पूरे गांव में खुशहाली बढ़ेंगी।
स्पीकर कंवरपाल  ने कहा कि हमारी वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य कर रही है, आज हमारी भाजपा सरकार में नौकरियां मैरिट पर दी जा रही है जिससे गरीब व कमजोर वर्ग के युवाओ को बहुत फायदा मिल रहा है, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना से महिलाओं को गैस कनेक्शन निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे महिलाओं को जहरीला काले धुऐं से मुक्ति मिली है ,अगर अभी भी किसी परिवार को गैस कनेक्शन नहीं मिला है तो वो बताए उस परिवार को तुरन्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
इस दौरान मौके पर भाजपा छछरौली मण्डल मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, ब्लाक समिति वाइस चेयरमैन काला राम सलेमपुर, भाजपा एस सी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष संजीव गनौली, लाला दीपचंद, मांडखेडी सरपंच रामदास, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री चौधरी नैब गनौला,बलवान पंजेटो, नरेश लाला, ललित, रामकिशन धीमान, रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Previous articleकविता पाठ में अनुष्का त्यागी ने मारी बाजी
Next articleकल्पना चावला पार्क में महिलाओं ने लगाए पौधे, निर्मल चौहान की पहल पर शुरू हुई मुहिम