18 अगस्त को प्रदेश बंद को लेकर अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश

yamunanagar hulchul abhay singh chautala in yamunanagar
बोले चौटाला : बिना जनता के सहयोग के सफल नहीं होता कोई आंदोलन
यमुनानगर। इंडियन नेशनल लोकदल के जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने ट्रोल डीजल की रोजाना बढ़ते हुए मूल्य, बेरोजगारी, ठेका प्रथा, बिजली, पानी आदि के मुद्दों को लेकर 18 अगस्त प्रदेश बंद का आह्वान किया है।
पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 तारीख के बंद को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता हर प्रकार के व्यापारी वर्ग, दुकानदार वर्ग, रेडी व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों हर प्रकार के कार्यालय में जाकर खुद मिले और विनम्रता से सहयोग ले, क्योंकि किसी भी प्रकार का आंदोलन जनता के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें:

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता बेहाल होती जा रही है, के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, ठेका प्रथा कर नौकरियां खत्म की जा रही है, युवा बेरोजगार हैं, जीएसटी लगाकर व्यापार की कमर तोड़ दी है, परिवहन निगम निजी बसों को लगा रहा है, दिल्ली कटौती से किसान परेशान है. केंद्र सरकार ने फसल के समर्थन मूल्य मैं मामूली सी बढ़ोतरी कर किसानों के साथ छलावा किया है, भाजपा सरकार से आज हर वर्ग तंग है। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि चुनाव पास है और हर कार्यकर्ताओं को जी जान जुट जाना चाहिए। उन्होने कहा कि इनेलो बसपा का गठबंधन इतना मजबूत है कि इसका मुकाबला करना किसी भी विपक्षी पार्टी के लिए आसान नहीं है! इस अवसर पर अशोक अरोरा, प्रकाश भारती, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, दलमिरा राम सैनी, जाहिद खान, कुसुम शेरवाल, अश्वनी दत्ता, राजकुमार सैनी, विजय बब्बर, गुरविंदर तेजली, गुरजिंदर खेड़ी, विक्रम हङतान, खिला राम नरवाल, बलिंदर सिंह, जसवीर सिंह, सेवा  सिंह, रामपाल, जसबीर सिंह बिट्टू, जयचंद, चौधरी महिपाल , चंद्रपाल माढो, आदर्श पाल,ब्रह्मपाल, धर्मपाल, सहीराम, मंगतराम, राम सिंह , जलाराम, चौधरी रणबीर सिंह आदि गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Previous articleहवन यज्ञ के साथ हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज जगाधरी में हुआ नए सत्र का शुभारम्भ
Next articleयुवा सम्मेलन में युवा करेंगे अपने मुद्दों पर बात