अग्रवाल महिला संगठन जगाधरी की महिलाओं ने मनाया तीज पर्व

पारम्परिक गीतों पर झूमते हुए हर्षोल्लास से मनाई तीज 
यमुनानगर। हरियाली तीज अग्रवाल महिला संगठन जगाधरी की महिलाओं ने तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम  से  मनाया। सर्वप्रथम शिव पार्वती की स्तुति करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया।          माननीय अतिथि श्रीमती मुक्ता अश्विनी गर्ग तथा ङा रोजी रमेश जरियाल गुप्ता का स्वागत सुंदर  गायन द्वारा किया गया । शिल्पी गोयल ने तीज का  भाव भीना गीत गाकर सभी का मन मोह लिया ।
 प्रधान  सुनीता गुप्ता ने कहा कि  त्योहार हमें  संगठित करने में  विशेष योगदान  देते हैं। परिवार को संगठित रखने में महत्वपूर्ण योगदान नारी का है। बहु-बेटी से समान प्रेम करना तथा माता पिता और  सास ससुर के प्रति समान रूप से आदर भाव रखना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। नारी ही समाज को सही दिशा की ओर ले जा सकती है।  रक्षा मित्तल ने बताया कि ग्यारह वर्ष पूर्व हमने यह संगठन रूपी पौधा लगाया था आज तक पूरी तरह से हरा भरा है । इसका उद्देश्‍य आत्मसम्मान के साथ जीना सिखाना है । डा रोजी ने  संगठन की प्रशंसा की तथा परिवार को  स्वस्थ रखने के लिये आयुर्वेद से जुड़ने की सलाह देते हुए कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी । मंच संचालन सरिता अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर कविता अग्रवाल,  रीतु बंसल, अनिता मित्तल,  विजय गुप्ता, सरोज बाला, पूनम अग्रवाल, डिम्पल मित्तल , पूनम मित्तल के साथ लगभग 50 महिलाएं उपस्थित रही। श्री मती चन्द्रप्रभा जी ने अतिथियों का धन्यवाद  किया और महाराजा अग्रसेनजी महारानी माधवी जी के  जीवन प्रसंग के बारे मे बतलाया।
Previous articleदिल्ली पब्लिक स्कूल में विभिन्न क्विज़ आयोजित हुए, स्कूल डायरेक्टर ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
Next articleकभी भी ढह सकती है गांव टोपरा में धर्मशाला