होली मदर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया वर्षा ऋतु महोत्सव

यमुनानगर। होली मदर पब्लिक स्कूल में वर्षा ऋतु महोत्सव मनाया गया। जिसमें स्कूल के प्री नर्सरी से के0जी. तक के सभी बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नृत्य, समूह गान व हाथों में छाते लेकर वर्षा ऋतु आगमन की खुशी मनाई गई। कक्षा प्री नर्सरी से के0जी0 के नन्हे मुन्ने बच्चांे ने हाथों में रंग बिरंगे छाते लेकर नृत्य एवं गीतों के द्वारा अपनी खुशी व्यक्त की। प्री नर्सरी व नर्सरी के बच्चों ने वर्षा ऋतु के सुहावने गीतों जैसे हाथी जैसी चाल, जूबी-डूबी और के0जी0 के बच्चों ने अम्ब्रेला डांस प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री जी.एस. शर्मा जी ने इस अवसर पर सभी को वर्षा ऋतु की बधाई  देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृत में वर्षा ऋतु (मानसून) का अपना अलग ही महत्व है। चारो तरफ फैली हुई हरियाली सम्पन्नता का प्रतीक है। हर वर्ग के लोग (बच्चे, बूढ़े, जवान) इस ऋतु का इंतजार करते हैं।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका कश्यप जी ने विद्यार्थियों को वर्षा ऋतु (मानसून) के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें प्रकृति व अपनी संस्कृति के बारे में ज्ञान रखना चाहिए। इसी ऋतु में हम प्रकृति का सुंदर रूप देख सकते हैं। हरियाली मन और आंखों को शीतलता प्रदान करती है। इस अवसर पर उपासना, ममता, कविता, गीतांजलि, मीना शर्मा, मिंटी, गुरविन्दर, रेखा, विनय आदि उपस्थित थे।
Previous articleस्टोरी टैलिंग व कविता गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की झलक
Next article5 अगस्त को जिले में लगेंगे बिजली कट, बिजली प्रयोग ध्यान से करें