इंकलाब मंदिर गुमथला में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि मनाई

यमुनानगर(रादौर)! इंकलाब मंदिर गुमथला में वीरवार को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयामसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर एडवोकेट वरयामङ्क्षसंह ने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने नारा दिया था कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा। जिससे अंग्रेजों की नींद उड गई थी। उनके इस नारे से देश के लोग आजादी के लिए उठ खडे हुए थे। उन्होंने युवाओं को देश की आजादी के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा था कि देश को आजाद करवाने में युवाओं की अहम भुमिका होगी। इसलिए युवा भारतमाता की आजादी के लिए आगे आए। वह गर्म दल के नेता थे। जिन्होंने अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए चलाए गए आंदोलनों में बढचढ कर भाग लिया। उनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणास्रोत का काम कर रही है। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, सोनु तोमर, पंकज मदान, अश्वनी कांबोज, अमित कांबोज, राके श दामला, पलविन्द्रसिह, सूनील कुमार, निक्का राम, मास्टर सुरेन्द्रङ्क्षसह, जगदीश फौजी, हरचरणसिंह, गुलाबसिंह आदि उपस्थित थे।
 आदि मोैजूद थे।
Previous articleग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मंदिर व् पार्क का किया भ्रमण
Next articleयमुनानगर में 3 अगस्त को लगेंगे बिजली कट, 6 अगस्त को होगा शिकायतों का निवारण