साढौरा। के डीएवी कालेज में आयोजित 25वें रक्तदान शिविर में कालेज के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के अलावा आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा 91 यूनिट रक्तदान किया गया। कालेज की एनएसएस एवं एनसीसी इकाईयों द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला परिषद के सीईओ सुमित सिहाग तथा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी करण सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदानियों को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए अन्य विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही हो सकती है। रक्तदान करने से न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है बल्कि रक्तदान करने वाला भी स्वस्थ रहता है। प्रिंसीपल डा.रणपाल सिंह ने बताया कि कालेज के अलावा आईटीआई के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया। कालेज की एनसीसी यूनिट के प्रभारी डा.अंकेश्वर प्रकाश, डा.एसके दूबे व डा.दर्शन लाल ने भी रक्तदान किया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिल संधू, एनएसएस प्रभारी डा.छत्रपाल सिंह, आईटीआई के प्रिंसीपल अश्विनी शर्मा, डा.परमजीत सिंह पाहवा, डा.दलबीर सिंह व प्रो.तेजबीर सिंह भी उपस्थित थे।