यमुनानगर। सेवानिवृति कार्यभार का समापन नहीं है अपितु कार्यक्षेत्र में वह खूबसूरत पड़ाव है, जो आने वाले जीवन में नई स्फूर्ति व उत्साह प्रदान करता है। यह कहना है हिन्दू गर्ल्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ उज्ज्वल शर्मा का जो गृहविज्ञान विभाग की अध्यक्षा के रूप में कार्यरत श्रीमती सुमन गक्खड को भावभीनी विदाई दे रही थी। ही उन्होंने कहा की श्रीमती गक्खड़ ने अपने कार्यकाल में गृह विज्ञान के कई सेमिनार एवं कार्यशालाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। काॅलेज की अन्य गतिविध्यिों में भी उनका योगदान सदैव सराहनीय रहा है। उनके द्वारा तैयार करवाई गई टीमों ने कुकिंग, फ्रलार अरेंजमेंट, रंगोली, मेहंदी आदि में विशेष स्थान प्राप्त किए है। जिससे उनकी विलक्षण प्रतिभा दृष्टिगोचर होती रही है। वह एक योग्य, कर्मठ एवं कार्यकुशल प्रोपफेसर के रूप में छात्राओं में सदैव लोकप्रिय रही हैं। उन्होनें समपूर्ण कार्यकाल में अपने विभाग के सदस्यों के साथ सामन्जस्य बनाकर कार्य किया एवं सभी को एक साथ लेकर चली। गृहविज्ञान विभाग को एक नया आयाम देने के लिए काॅलेज सदैव उनका आभारी रहेगा।
समारोह में काॅलेज स्टाफ के सदस्यों ने गीतों, गज़लों एवं कविताओं से सभी को भाव विभोर किया। श्रीमती सुमन गक्खड़ को दी जाने वाली विदाई समारोह में उनके परिवारजनों, प्राचार्या डाॅ उज्ज्वल शर्मा, सेवानिवृत प्राध्यापक वर्ग व काॅलेज स्टापफ की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।