यमुनानगर (रादौर)। जेएमआईटी कॉलेज रादौर की ओर से बुधवार को नए सत्र का शुभारंभ हवनयज्ञ के साथ किया गया। कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुए समारोह में 100 से अधिक छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया। कॉलेज के निदेशक डॉ रणजीतसिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित हवनयज्ञ में स्टाफ सदस्यों, मैनेजमेंट सदस्यों व विद्यार्थियों ने आहुति डालकर सभी के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर निदेशक डॉ आरएस चौहान ने कॉलेज व मुकंदलाल संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया। वहीं उन्होंने पिछले वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज शैक्षणिक उत्थान, शोध कार्यक्रमों, सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व विकास के भरपुर अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इससे उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। संस्था के महासचिव डॉ रमेश कुमार ने कहा कि कॉलेज के बच्चों क ो अच्छी सुविधाएं, उच्च स्तरीय शिक्षक, पुस्तके आदि उपलब्ध करवाई जा रही है। परंतु परिश्रम विद्यार्थियों को करना होगा। इसके बाद ही वो कामयाबी हासिल कर सकते है। उन्होंंने कहा कि आज कॉर्पोरेट जगत में मेधावी और परिश्रमी इंजिनियर की बहुत मांग है। इसलिए विद्यार्थी कडी मेहनत करें और बुलन्दियों को छुए। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को टाईम टेबल व कॉलेज रूल बुक प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ० रमेश कुमार, पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा, निदेशक डॉ आरएस चौहान, ओपी बाठला, डॉ प्रेरणा गर्ग, सौरभ जैन, डॉ शंशाक शर्मा, गजेसिंह फतेहगढ, मुकेश मक्कड,पुनम कालरा, प्रियंका कांबोज बरहेडी, डॉ सुखविन्द्रसिंह, उपासना सूध, नरेन्द्र बंसल, नवीन शर्मा, अमित रहेजा, धीरज बग्गा, मेघव गुप्ता, दीप्ति कपूर, रोहित बाठला, विकास कौशिक, संजीव, अनिरूद्ध, अजय कुमार, अमीलाल आदि मौजूद थे।