यमुनानगर। न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर के बच्चों ने ड्राईंग एवं पेंटिग प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में अंतः स्कूल ड्राईंग एवं पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कई स्कूलों के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय ‘सेव अवर प्लेनेट’ के अंतर्गत बच्चों ने ग्लोबल वार्मिग, सेव गर्ल-चालल्ड, सेव पेपर, रिसाइकिल ऑपफ वेस्ट मैटीरियल आदि विषयों पर पोस्टर बनाकर सभी की सराहना प्राप्त की। कक्षा दूसरी की एंजल, कक्षा चौथी के ईशांत, कक्षा पाँचवी की गरिमा, कक्षा आठवीं के दक्ष एवं गौतम तथा दसवीं की गर्विता ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौतम ने प्रथम, दक्ष ने द्वितीय व गरिमा और एंजल ने तृतीय स्थान हासिल किया। गर्विता एवं ईशांत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्कूल प्रबंध्क् समिति के चेयरमैन श्री जी. एस शर्मा ने बच्चों की शानदार प्रतिभा प्रदर्शन पर बच्चोें एवं उनके अभिभावकों को बधई दी उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है आवश्यकता है केवल उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका देने की। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका डॉ. बिंदु शर्मा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ड्राईंग एवं पेंटिग भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। हमारी पृथ्वी सबसे श्रेष्ठ ग्रह है इसकी सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तत्य है इस संदेश को बखूबी लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया है जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों के अभ्यास एवं ड्राईंग अध्यापिका मोनिका वाध्वा की मार्गदर्शन का ही परिणाम है।