संदीप सैनी ने पौधारोपण कर बेटे का जन्म दिन मनाया

सैनी महौल्ला रादौर निवासी संदीप सैनी बेटे के जन्म दिवस पर पौधारोपण करते हुए।
सैनी महौल्ला रादौर निवासी संदीप सैनी बेटे के जन्म दिवस पर पौधारोपण करते हुए।

यमुनानगर(रादौर)। सैनी महौल्ला रादौर निवासी समाजसेवी संदीप सैनी ने मंगलवार को अपने बेटे के जन्मदिवस पर पौधारोपण करके बेटे का जन्मदिवस मनाया। संदीप सैनी ने बेटे के जन्मदिवस पर पौधारोपण करके सभी को अपने बच्चों के जन्म दिवस पर पौधारोपण अवश्य करने का संदेश दिया है। संदीप सैनी ने बताया कि उसका तीन वर्ष का बेटा है। जिसके जन्मदिवस पर वह पिछले तीन वर्षों से पौधारोपण करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अति आवश्यक है। यदि सभी इसी प्रकार पौधारोपण करे तो देश में हर वर्ष करोडों पेड पौधे लगाए जा सकते है और वातावरण क ो हराभरा किया जा सकता है। बिना पेड पौधों के हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए सभी पौधारोपण करे और वातावरण को दूषित होने बचाए।

 

Previous articleशहीद उधमसिंह पार्क में रादौर विधायक ने शहीद उधमसिंह को दी श्रद़ांजलि
Next articleकाम्बोज सभा रादौर ने मनाया शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस