कलैक्टर रेटस पर मांगे सुझाव/ऐतराज

Deputy Commissioner Yamunanagar
Deputy Commissioner Yamunanagar
यमुनानगर। उपायुक्त विजय कुमार सिधप्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तहसील/उप-तहसील के वित्त वर्ष 2018-19 के प्रथम चरण के लिए भूमि की विभिन्न किस्मों के प्रस्तावित कलैक्टर रेटस/दिशानिर्देश बारे किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वर्ष 2018-19 के प्रथम चरण के कलैक्टर रेटस को कल्ैक्टर कार्यालय की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट यमुनानगर डाट एनआईसी डाट इन पर देखकर अपने सुझाव/ऐतराज विज्ञापन तिथि से 15 दिन के अन्दर-अन्दर जिला राजस्व अधिकारी, यमुनानगर के कार्यालय में स्वयं हाजिर होकर या ई-मेल आईडी डीआरओ एडदरेट एचआरवाईं डाट एनआईसी डाट इन द्वारा दे सकते है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त अवधि के उपरांत कि सी भी सुझाव/ऐतराज पर कोई विचार नही किया जाएगा।
Deputy Commissioner Yamunanagar
Previous articleगाँव जगधौली में राज्य स्तरीय मेला
Next articleनेशनल मेडिकल काउंसिल बिल का विरोध