यमुनानगर। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के दौरान महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के अथक प्रयास एवं विद्यार्थियों के उत्साह से आज गोद लिए गए गांव परवालों तथा फतेहपुर में पौधारोपण समारोह का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन काॅलेज प्राचार्य डाॅ. पी.के.बाजपेयी के संक्षिप्त उद्बोधन से हुआ। इस कार्यक्रम में पेड़ लगाने व पेड़ लगाने का सभी गांव वालों व स्वयंसेवी छात्रों तथा स्कूली बच्चों ने सकल्प लिया। एन.एस.एस. से जुड़े छात्र-छात्राओं द्वारा यूनिट प्रथम व द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. विजय चावला एवं डाॅ. राखी द्वारा गांव के सरपंच के साथ मिलकर गांव में फलदार पौधारोपणा धूमधाम से करवाया गया। डाॅ. विजय चावला व डाॅ. राखी ने बताया कि गत गर्मी की छुट्टियों के दौरान हरियाणा उच्चतर षिक्षा आयोग व विष्वविद्यालय के निर्देषानुसार जो स्वच्छता अभियान विधार्थियों से जोड़ कर चलवाया गया था, उसी को कार्यक्रम का केन्द्र बना आज वन महोत्सव समारोह का आयोजन करवाया गया। विद्यार्थियों द्वारा गांव मे वर्षा के पानी से फैली गन्दगी को हटाते हुए ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया व गांवजनों का दिल जीतते हुए संस्था का नाम रोशन किया । कार्यक्रम अधिकारियों डाॅ. राखी व डाॅ. चावला द्वारा सभी ग्रामीणों का धन्यवाद किया।