शार्ट सर्कि ट से कपडे की दुकान में लगी आग

यमुनानगर (रादौर)। मंगलवार की रात को शहर के मेन बाजार में बिजली के शार्ट सर्कि ट से कपडे की एक दुकान में आग लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कौशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जिसके बाद मामले की सूचना फायर बिगे्रड को दी गई। फायर बिगे्रड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग डेढ घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने से लगभग 15 लाख रूपए का नुक्सान हुआ है। शहर निवासी सुमित चौपडा पुत्र मदन चौपडा ने बताया कि उसकी मेन बाजार में सुमित क्लाथ हाऊस के नाम से कपडे की दुकान है। मंगलवार की रात को लगभग साढे आठ बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर गया था। जिसके बाद दुकान में बिजली क ा शार्ट सर्किट होने पर दुकान से धुआं बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने उसे दुकान में आग लगने की सूचना लगभग साढे नौ बजे फोन पर दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कौशिश की गई। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में धुएं और आग के कारण आग पर काबु नहीं पाया जा सका। जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबु पाया। आग लगने से उसकी दुकान में रखा लाखों रूपए का कपडा खराब हो गया। आग लगने से दुकान की बिजली की फिटिंग, दुकान की छत भी नष्ट हो गई है। प्रभावित दुकानदार ने प्रशासन के अधिकारियों से उसकी मदद करने की गुहार लगाई है।
Previous articleनए बस स्टैंड पर अब हर व्यक्ति पर रखी जाएगी नजर….
Next articleशहर में एक हजार से अधिक दुकानों पर दिए जा रहे डस्टबीन