यमुनानगर (रादौर)। नगरपालिका रादौर में पार्षदों की ओर से वनमहोत्सव मनाया गया। वन महोत्सव के अवसर पर नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में पार्षदों ने नीम, जामुन व अन्य पौधे लगाकर सभी को वातावरण हराभरा रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर नगरपार्षद डॉ प्रीत गर्ग, महिन्द्रपाल टीना व भगवतदयाल कटारिया ने कहा कि पौधारोपण समय की मांग है। हमें पौधारोपण करके वातावरण को दूषित होने से बचाना चाहिए। आज पेड पौधों के अभाव में वातावरण तेजी से बिगडता जा रहा है। जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड रहा है। पेड पौधों के अभाव में हमें स्वच्छ हवा नहीं मिल पा रही है। सभी पेड पौधे लगाकर धरती को हराभरा रखने में सहयोग करे। तभी हम अपनी आने वाली पीढी को एक स्वच्छ वातावरण दे सकते है। इस अवसर पर नगरपार्षद दलीपसिंह रिंकू, देवेन्द्र लक्की, विनीश राणा,जसवंतसिंह, कुलदीपसिंह नंबरदार, डॉ बिमलगर्ग, रोशनलाल सैनी, डॉ बिमल गर्ग, महिन्द्रपाल टीना, एमई विकास धीमान, डॉ अमन पंजेटा, अमित पंजेटा, संदीप शर्मा, हरजीतसिंह, शुभम शर्मा, अमित सैनी, सुरेन्द्र कांबोज, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र छोटाबांस, बरखाराम सैनी, राजू आदि मौजूद थे।