सोम व पथराला का कहर, पानी उतरा तो नज़र आईं टूटी सड़कें…

yamunanagar hulchul__chhachhrauli tabahi ke nishan
यमुनानगर (छछरौली)। क्षेत्र में बाढ़ का पानी तो सड़कों से उतर गया है पर पीछे अपनी तबाही के निशान छोड़ गया है। बाढ़ का 50% पानी अभी खेतों में  ठहरा हुआ है कुछ गांव की गलियों में भी अभी बाढ़ का पानी  जमा है। इस बरसात के सीजन का यह पहला बाढ का पानी जिसने बाढ बचाव राहत कार्यो की पोल खोल के रख दी है। छछरौली क्षेत्र के गांवों में सोम व पथराला नदियों के पानी ने जमकर तबाही मचाई  है। क्षेत्र की करीब 500 एकड फसल पूरी तरह से जलग्मन हो गई है।
yamunanagar hulchul__chhachhrauli tabahi ke nishan
छछरौली क्षेत्र मिर्जापुर से डारपुर जाने वाली  सड़क पर हडौली गांव के पास तबाही के निशान  दिखाई दे रहे हैं। बाढ़ के पानी की वजह  से खिजराबाद बिलासपुर जाने  वाली सडक पर हाफिजी  गांव के पास  पानी के कटाव की वजह से सड़क खराब हो गई है। क्षेत्र में इस बार बाढ़ के पानी ने पूरी तबाही मचाई है। जिसके निशान पानी उतरने के बाद भी देखे जा सकते हैं।
yamunanagar hulchul__chhachhrauli tabahi ke nishan
Report : Kausik Khan
Previous articleDC ने बिलासपुर  में अंत्योदय सरल केंद्र का किया उदघाटन
Next articleमान्‍या भारद्वाज को जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढे़रों-ढे़र शुभकामनाएं “24 जुलाई”