URKU ने भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया

यमुनानगर। उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन जगाधरी वर्कशॉप में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के उपलक्षय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर वर्ष 23 जुलाई को उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन इस कार्यक्रम को मनाती है।उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन का संबंध भारतीय रेल मजदूर संघ, भारतीय मजदूर संघ से है। विश्व का एकमात्र गैर-राजनीतिक मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ है। श्रम गीत के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। कार्यक्रम में एन.के. आर्य, अभिनीत मिश्रा,   सुशील कुमार, जगदीश कुमार, सुरेंद्र राणा ,श्यामलाल, उमेश कुमार, पवन कुमार, बालेश्वर मरांडी, देव शंकर सिंह, मोहित कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, सरदार बलविंदर सिंह व राजेश कुमार सहित अन्य साथियों ने भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। देव शंकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रवादी संगठन के रूप में भारतीय मजदूर संघ को जाना जाता है। इसकी स्थापना 23 जुलाई 1955 को हुई थी । मान्यवर ठेंगड़ी जी के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ आगे बढ़ता गया और आज इस मुकाम तक पहुंचा है । यह देश हित, राष्ट्र हित, उद्योग हित में काम करने वाला एकमात्र संगठन मजदूरों का भारतीय मजदूर संघ है। पूरे भारत का नेतृत्व इंटरनेशनल मजदूर संगठन में भारतीय मजदूर संगठन भारत का प्रतिनिधित्व करता है । उन्होने बताया कि देश के 32 राज्यों और 44 उद्योगों में भारतीय मजदूर संघ  काम करता है । देव शंकर सिंह ने कहा श्रम से बड़ा कोई सेवा नहीं और श्रम से ही राष्ट्र को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleतीन साल से व्‍हीलचेयर के लिए दर-दर भटक रहे थे दिनेश, मदद को आगे आई साईं संस्‍था
Next articleगर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल कॉलोनी में अध्यापको व बच्चों ने किया पौधारोपण