सरकारी स्कूलों में नहीं प्रतिभा की कोई कमी: कलेर
यमुनानगर। शहीद एमएल वर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललहाडी कलां के कार्यकारी प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र नवीन ने हिमाचल प्रदेश में 5289 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप पीक ग्लेशियर को फतेह कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुकाम हासिल कर छात्र ने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।इस उपलब्धि पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्र नवीन को सम्मानित किया।उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से प्रतिभावान विद्यार्थियों को पर्वतारोहण के लिए बढ़ावा देने व उनकी प्रतिभा निखारने के लिए फ्रेंडशिप पीक ग्लेशियर 21 मई से 9 जून तक अभियान चलाया गया। इसमें शहीद एम एल वर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बारहवीं के छात्र नवीन ने भी भाग लिया था।नवीन ने फ्रेंडशिप पीक ग्लेशियर को फतेह कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।
नवीन ने बताया कि फ्रेंडशिप पीक को फतह करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विषम परिस्थितियां और ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी दिक्कत आई। लेकिन बुलंद हौसले के कारण उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।आगे उनकी मंशा है कि वह एवरेस्ट चोटी को भी फतेह कर सकूं। इस सब कार्य में उनके अध्यापकों का मार्गदर्शन मुख्य रूप से रहा है।इसके लिए मैं सभी अध्यापकों अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होनें मुझे समय-समय पर आगे बढने की प्रेरणा दी है।
लगातार 9 दिन की चढ़ाई के बाद वह फ्रेंडशिप पीक की चोटी पर पहुंचे
उन्होंने पर्वतारोहण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मनाली से आगे तक पैदल चढ़ाई कर फ्रेंडशिप पीक के किनारे पर उन्होंने टैंट लगाए थे।वहां अभियान में हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों को 2 दिन तक बर्फ पर चलने का अभ्यास करवाया गया। 26 मई से फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई शुरू की गई लगातार 9 दिन की चढ़ाई के बाद वह फ्रेंडशिप पीक की चोटी पर पहुंचे। जब पर्वारोहण शुरू किया गया तो सांस लेने के अलावा अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। पर्वतारोहण का रास्ता काफी दुर्गम था लेकिन आत्मविश्वास की बदौलत उन्होंने फ्रेंडशिप पीक फतेह कर लिया।नवीन के मुताबिक उसका सपना माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई का रिकॉर्ड कायम करना है। शिक्षक नेता महेंद्र सिंह कलेर ने शहीद एम एल वर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललहाडी कलां के छात्र नवीन व सभी अध्यापकों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस उनका मौका मिलना चाहिए।उन्होनें कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से प्रतिभावान विद्यार्थियों को पर्वतारोहण के लिए बढ़ावा देने व उनकी प्रतिभा निखारने के लिए जो पहल की है वह सहरानीय है। इस मौके पर संजीव कुमार,राजबीर,निधि सतीजा,मधु रानी,वीणा रानी,देवीचरण,सुभाषचंद,मनुरानी, सुदेश कुमार,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।