होली मदर पब्लिक स्कूल में हुई मैंगो पार्टी, बच्चों के डांस ने बांधा समां

yamunanagar hulchul hply
yamunanagar hulchul hply
यमुनानगर। होली मदर पब्लिक स्कूल में  प्री नर्सरी से केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा प्री नर्सरी के बच्चों ने टोए गेम में भाग लिया। कक्षा नर्सरी से केजी तक के बच्चों ने ‘चित्र में रंग भरो’ प्रतियोगिता में भाग लिया।

 कक्षा प्री नर्सरी से केजी इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नन्हें विद्यार्थियों के लिए डांस पार्टी का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन किया। बच्चे हरी, पीली वेशभूषा में अति मनमोहक लग रहे थे। अध्यापकगण ने बच्चों को आम से बनने वाली विभिन्न प्रकार की चीजों के बारे में बताया। साथ ही बच्चांे के लिए मैंगो शेक की पार्टी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका जी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के लिए स्कूल का प्रथम अनुभव अति रमणीय होता है। स्कूल में इसे बच्चों के लिए और यादगार बनाने के लिए इस तरह की पार्टी के आयोजन से बच्चों में नए मित्र बनाने का व अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका मिलता है तथा उनमें संवेदना, अभिवादन आदि गुणों का विकास होता है। स्कूल में इस तरह की सामूहिक उत्सव करने से बच्चों में

 दूसरों की खुशी में खुश होने की भावना जागृत होती है तथा बच्चे सामूहिक रूप से कार्य करना सीखते हैं तथा उनमें मानसिक विकास के साथ-साथ उनकी संवेदनशीलता का भी विकास होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक श्री जीएस शर्मा जी ने स्कूल में आए सभी नन्हें मुन्ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि इन बच्चांे का सर्वांगीण विकास ही हमारी शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए। इस अवसर पर रेखा, ममता, उपासना, गितांजलि, कविता, गुरविन्दर, सिमरन, मीना शर्मा आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleथाना रादौर प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने काटे चालान
Next articleहिंदू गर्ल्‍ज कॉलेज ने कैल गाँव में किया स्वच्छता मेले और कार्यशाला का आयोजन