यमुनानगर (रादौर)। रादौर पुलिस ने शिक्षण संस्थाओं के आसपास मंडराने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया है। अभियान के तहत सरकारी स्कूल रादौर व मुकंदलाल कॉलेज के पास पुलिस ने 12 बाईक चालकों के चालान किए। थाना रादौर प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने बिना हेल्मेट व बिना कागजात बाईक चलाने वाले युवकों की बाईक के चालान किए। इस अवसर पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बिना हेल्मेट बाईक चलाने वाले लोगों के वाहनों की चालान किए जाएंगे। स्कूल, कॉलेजों के आसपास आवारागर्दी करने वाले युवकों के विरूद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे नियमों का पालन करे और चालान कटने से बचे। उन्होंने बताया कि अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। शिक्षण संस्थाओं के आसपास मंडराने वाले आवारा तत्वों पर नकेल कसी जाएगी।