एमआर इंटरनेशनल स्कूल में फ्रूट चाट एक्टिविटी एवं डैकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित

एम आर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित फ्रूट चाट एक्टिीवीटी में भाग लेते हुए बच्चे। 
एम आर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित फ्रूट चाट एक्टिीवीटी में भाग लेते हुए बच्चे। 
यमुनानगर (बिलासपुर) एम आर इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर फ्रूट चाट एक्टिविटी एवं डैकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में  कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक के बच्चो ने बड़े उत्साह से भाग लिया ।  एक्टिविटी के दौरान बच्चे  मौसम के अनुसार बाजार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के फल केला, आम, अमरूद, सेब, लीची, पपीता, अनार, नाशपाती  लेकर आए व फलों को विभिन्न प्रकार की आकर्षक व सुंदर आकृतिओं में सलीके से काट कर थाली में सजाया। जिसके आधार पर बच्चों को प्रतियोगिता में प्रथम, द्वीतिय व तृतीय स्थान के चयनित किया गया। चाट एक्टिवीटी व प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से  इशिका, रुद्राक्ष, एलिशा ने  प्रथम स्थान, आरती, हर्षिता, चिराग, अक्षरा, सात्विक, लक्षिता ने  द्वित्य स्थान तथा दृष्टि, तमन्ना, संजना , तृत्य स्थान पर रहे ।
एम आर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित फ्रूट चाट एक्टिीवीटी में भाग लेते हुए बच्चे। कक्षा पांचवी में  अक्षरा , स्वाति , अदिति  , हितिका , खुशबु , वंश , अनु, तनिश , ग्रेसी प्रथम स्थान  , दृष्टि , शिवांश , कनिष्क , अर्पित , नित्यं , अर्श , यमन द्वित्य स्थान तथा कृष राठी ने तृतीया  स्थान हासिल किया। कक्षा छठी , सातवीं   , आठवीं में निष्ठां , अश्मी , हर्षित , सिमरन, वंश , लविशा , रूपकवल , शगुन , अनुष्का , वर्षा , कीर्ति , पलक, प्रथम स्थान   अंजलि , मनप्रीत , सुनिधि , अभय , मयंक , तनीषा, मोक्ष , अंजलि , द्वीतिय स्थान व  भारती ,वंशिका , गरिमा , मनप्रीत , दीपेश आदि ने तृत्य स्थान हािसल किया। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. नीलम जैन ने बच्चो को फल की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा की फलों का नियमित रूप से सेवन करने से बीमारियों से बचा जा सकता है, फलों के सेवन से  हमारे शरीर में  खून की मात्रा बढती है ,हड्डीयों को विकास होता है, शरीर निरोग व सुढौल बनता है। उन्होंने कहा की हर फल का अपना स्वाद व गुण होता है।   अंत:हमें हर मौसम में उपलब्ध होने वाले हर फल का आनंद लेना चाहिए। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले बच्चों केा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधम समिति केे सदस्य व अध्यापक मौजूद रहे।
Previous article22 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (संबंधित अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ)
Next articleश्री नागेश्वर धाम पक्का घाट रादौर में सात दिवसीय श्रीमदभगवत कथा का हुआ शुभारंभ