यमुनानगर (साढौरा)। राजकीय माध्यमिक स्कूल झंडा में खण्ड स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें खण्ड विकास एवं चायत अधिकारी जोगेश कुमार, बीईओ राम चन्द्र जांगडा, सीडीपीओ सीमा प्रसाद, क्लस्टर इंचार्ज अनिल शर्मा, वन विभाग के देवी प्रकाश, प्राचार्य राकेश कुमार, सरपंच पवन कुमार एवं सतीश अग्रवाल द्वारा स्कूल प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इस अवसर पर बच्चो ने भी पौधे लगाए एवं उनकी अच्छे ढंग से रखवाली करने का संकल्प लिया।
बीडीपीओ जोगेश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगा कर वातावरण को अच्छा बनाया जा सकता है। बीईओ राम चन्द्र जांगडा ने कहा कि खण्ड के स्कूलो में हजारों की संख्या में पौधे लगाए जा रहे है। खण्ड के सभी स्कूलों में वन महोत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। सीडीपीओ सीमा प्रकाश ने कहा की पौधें हमे जीवन देते है। हमें अधिक से अधिक पौधें लगाने चाहिए। प्राचार्य राकेश कुमार एवं सरपंच पवन कुमार ने सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आहवान किया।