यमुनानगर। पृथ्वीराज जी पूर्व DGP हिमाचल प्रदेश, अपने समाज मिलन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक सढोरा के गाँव खांडरा में मुस्लिम समाज के लोगो के बीच पहुंचे। गाँव के मौजीज लोगो ने मुस्लिम परम्परा के अनुसार उनके सम्मान की प्रतीक मुस्लिम टोपी औऱ शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान व स्वागत किया । श्री पृथ्वीराज ने मुस्लिम समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज जिस प्रकार का माहौल बन रहा है, उसमें मुस्लिम और दलित समाज अपने आपको असुरक्षित व असहाय महसूस कर रहा है ।उन्होंने समाज के लोगो को आपस मे मिल जुल कर रहने की अपील की, क्योंकि आज कल हिन्दू और मुस्लिम समाज को आपस में लड़वाने की साजिश हो रही हैं ।उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलित लोगो को गौहत्या के नाम पर मारा जा रहा है। यह हत्याऐं बन्द होनी चाहिए। पर वर्तमान सरकार से ऐसी उम्मीद करना बेकार है क्योंकि उसके केन्द्रीय मन्त्री स्वयं ऐसे हत्यारों को सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम युवाओं को अपनी शिक्षा पूरी करने की अपील की उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा पर भी जोर दिया। आने वाले समय के लिये उन्होंने मुस्लिम और दलित एकता की बात कही ताकि ये दोनों वर्ग मिलकर आने वाले राजनीतिक माहौल को ग़रीबों व मजलूमों के हक़ में मोड़ सकें।लोगों के साथ उन्होंने अपने बहुत से अनुभव सांझा किए । इस अवसर पर पूर्व ब्लाक समिति मेंबर श्री सुरेश ने कहा कि श्री पृथ्वीराज जी लोगों के बीच में रहते है। वे जब नोकरी में थे तब भी गरीब समाज कि आवाज उठाते रहे हैं। और अब इतने बड़े पद से रिटायर होकर उन्होंने समाज सेवा को चुना है। यही इनकी समाज कल्याण की सोच को दर्शाता है तभी सर्व समाज आज इनके साथ जुड़ रहा हैं। मौके पर श्री वलीदीन जी ,श्री लाल दिन जी, सरपंच श्री टीटू जी, वलीअहमद जी निसार अमहद, मजीदखां, अमित कुमार, बलराम और सेकड़ो लोग शामिल थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com