स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों को किया जाएगा सम्मानित

yamunanagar hulchul meeting
yamunanagar hulchul meeting
यमुनानगर। जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। यह निर्णय जिला सचिवालय के सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने लिया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि जो कार्य उन्हें सौंपा गया है उसकी पहले से ही तैयारी करें। उन्होंने कहा कि यह पर्व देश की गरिमा से जुड़ा हुआ है और यह जिला प्रशासन का कार्यक्रम नहीं है अपितु सभी लोगों का कार्यक्रम है इसलिए इसमें सभी शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए और शहीदों की कुर्बानियों को यादकर उन्हें नमन करें। उन्होंने कहा कि इस मौके पर जिन विभागों एवं कर्मचारियों ने अपने रूटीन के कार्य से हट कर बेहतर कार्य किए हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त के.के. भादू को ओवर ऑल इन्चार्ज बनाया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारों के अन्य सदस्यों तथा अपने देश पर कुर्बान हुए वीर सैनिकों के परिवारों के सदस्यों एवं युद्ध वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
Previous articleSC ST युवाओं के लिए मछली पालन प्रशिक्ष्‍ण कार्यक्रम 20 जुलाई से, 19 तक करें आवेदन
Next articleहल्का प्रधान राजकुमार बुबका के नेतृत्व में भिवानी रवाना हुए इनेलो कार्यकर्ता