किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो शुगर मिलो के गोदामो पर करेंगे कब्ज़ा, कृषि मंत्री से बोले भाकिसं नेता

yamunanagar hulchul bks
yamunanagar hulchul bks

यमुनानगर। भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ से उनके आवास चंडीगढ़  में श्रतन सिंह देवधर की अध्यक्षता में गन्ने के बकाया भुगतान के बारे में मिला। रतन सिंह देवधर ने कृषि मंत्री से कहा कि पूरे हरियाणा के 14 शुगर मिलो पर किसानों का लगभग 700 करोड़ रुपये बकाया है। किसान आज आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। उसे अपने पैसे को लेने के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है।पिछले 3 महीने से भी ज्यादा समय से गन्ने का भुगतान नही होने से किसान अपनी फसल भी तैयार नही कर पा रहा है। अपना पैसा ना मिलने की वजय से किसानों को मजबूरन साहूकार के चक्कर लगाने पड़ रहे है और मोटे ब्याज पर अपनी जरूरत के लिए पैसे का इंतज़ाम करना पड़ रहा है, जबकि खुद के पैसे पर कोई ब्याज नही मिलने वाला है। कृषि मंत्री ने किसानों की बात सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि जल्दी हरियाणा की सभी शुगर मिलों का बकाया गन्ने का भुगतान करवा दिया जाएगा ।अगर कृषि मंत्री में आश्वासन के बाद भी किसानो का गन्ने का भुगतान नही होता तो किसान शुगर मिलो के गोदामो पर कब्ज़ा करेंगे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleविधायक ने कार्यकर्ताओं को बताए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दिशा निर्देश
Next articleSC ST युवाओं के लिए मछली पालन प्रशिक्ष्‍ण कार्यक्रम 20 जुलाई से, 19 तक करें आवेदन