यमुनानगर! यमुनानगर के विधायक धनश्याम दास अरोड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय रामपुरा कालोनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कश्यम समाज व मेहरा समाज के लगभग 40 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। विधायक ने कहा कि पिछली सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ-साथ मंहगाई पर भी अकुंश लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए विकास कार्य किए जाए और भाजपा सरकार ने लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बन्द पड़े खनन को खुलवाया ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि चुनावी वादे के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के प्रदेश में विकास कार्य करवा रहे हैं और विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जा रही है। पिछली सरकारों ने मात्र वादे किए है लेकिन विकास कार्यों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्लाईवुड में फैले भ्रष्टाचार को खत्म कर लाईसैंस प्रक्रिया को सुगम बनाया और क्षेत्र में नई प्लाईवुड फैक्ट्रियां लगने से हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला योजना के तहत देशभर में गरीबों को करोडों की संख्या में गैस कनैक्शन वितरित किए है और प्रदेश सरकार भी उज्जवला योजना को बढ़ावा देने के लिए गरीबों को नि:शुल्क गैस कनैक्शन वितरित कर रही है। जबकि पिछली सरकारों में घरेलू गैस को लेकर लाईने लग थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही गैस की कालाबाजारी को खत्म किया है और वर्तमान समय में घरेलू गैस की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर भाजपा के जिला महामन्त्री राजेश सपरा, संजीव गोन्दी, करनेश शर्मा, डा. हर्ष, कृष्ण सिंगला, विभोर पाहुजा, नितिन कपूर, पवन बिट्टू, संगीता सिंगल, सुनीता अरोड़ा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com