बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश

( सरकारी स्कूल अंटावा की ओर से स्वच्छता रैली निकालते स्टाफ सदस्य व ग्रामीण। 
( सरकारी स्कूल अंटावा की ओर से स्वच्छता रैली निकालते स्टाफ सदस्य व ग्रामीण। 
यमुनानगर (रादौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंटावा में सोमवार को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुकंदलाल कॅालेज यमुनानगर के एनसीसी कैडेटस व स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली ेंमें बढचढ कर भाग लिया। रैली को स्कूल के प्रिंसिपल देवराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंग्रेजी प्रवक्ता पवन रोहिला रादौर के नेतृत्व में आयोजित की गई रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर गांव की गलियों से होते हुए वापिस स्कूल परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान स्कूली बच्चो ने गांव के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। जिला प्रोग्राम मैनेजर बलिन्द्र सिंह कटारिया ने बच्चों क ो पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन में पौधारोपण करने की आदत डालनी होगी। यदि वह ऐसा नहीं करेगे तो उन्हें स्वच्छ वातावरण नहीं मिल पाएगा। इस अवसर पर पवन रोहिला, सरपंच गौरव कुमार,भगवानदास, एनसीसी कैडेटस आदि उपस्थित थे।
Previous articleबजाज पैलेस इन्द्री में 11 अगस्त को 6 बजे एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम
Next articleविधायक बलवंत सिंह ने कृष्णा मंदिर के हॉल के लिए दिए 11 लाख