बापौली के भगवान वाल्मीकि मंदिर में मुर्ति स्थापित

गांव बापौली में हवनयज्ञ क रते ग्रामीण। 
- गांव बापौली में हवनयज्ञ क रते ग्रामीण। 

यमुनानगर (रादौर)। भगवान वाल्मीकि मंदिर बापौली में रविवार को ग्रामीणों द्वारा भगवान वाल्मीकि मंदिर में मुर्ति स्थापित की गई। मुर्ति स्थापना से पूर्व ग्रामीणों द्वारा गांव बापौली, बुबका, अमलोहा, चमरोडी, सिलीकलां, धानुपुरा, बापा व सढूरा में शोभायात्रा निकाली गई। भगवान वाल्मीकि वैल्फेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र भारद्वाज बापौली की देखरेख में आयोजित हुई शोभायात्रा में गांव की सैकडों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। मुर्ति स्थापना के दौरान हवनयज्ञ कर सभी के लिए सुख शांति की कामना की गई। वहीं श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में स्थापित की गई भगवान वाल्मीकि जी की मुर्ति क ो हरिद्वार से लाकर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने दुनिया को जीने की एक नई राह दिखाई थी। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजहित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर संदीप खुर्दबन प्रदेश अध्यक्ष, रोहित शर्मा सरपंच, सुखविन्द्रसिंह,धर्मपाल, पालाराम, राजकुमार, हिसमसिंह, बलबीर सिंह, दीपक, राजपाल, सुरेन्द्र आदि उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

Previous articleकिसानों को उनकी मेहनत का करोडों रूपया नहीं दिया जा रहा
Next articleकांग्रेस सरकार बनने पर अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर कसेंगे लगाम : सतीश दताना