Yamunanagar : हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की बैठक संपन्न

"हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की बैठक श्री बांके बिहारी मंदिर यमुनानगर में संपन्न" संस्थापक श्री पुरुषोत्तम दास कौशिश ने बैठक में कहा कि परिसंघ का उद्देश्य लोगों में परस्पर भाईचारा व समाज में एकता की भावना के लिए कार्य करना है। बैठक में उपस्थित सदस्य जय भगवान शर्मा ने कहा कि हिंदू संस्कृति सभी वर्गों को साथ लेकर व साथ मिलकर कार्य करने की है। इसलिए भगवान परशुराम परिवार चाहता है कि हम सभी आपस में एक-दूसरे का आदर करें। मौके पर मौजूद सुभाष शर्मा ने बताया कि सभी सदस्य भगवान परशुराम जी और परिसंघ के उद्देश्यों पर ही चल रहे हैं और हमेें दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हुए अपना संगठन मजबूत बनाना चाहिए। स्वाति शर्मा ने बताया कि मंदिर में इसी माह की 18 तारीख को अम्मा भगवान का सायं ३ से ५ बजे तक कीर्तन होगा।

Yamunanagar Hulchul. संस्थापक श्री पुरुषोत्तम दास कौशिश ने बैठक में कहा कि परिसंघ का उद्देश्य लोगों में परस्पर भाईचारा व समाज में एकता की भावना के लिए कार्य करना है। बैठक में उपस्थित सदस्य जय भगवान शर्मा ने कहा कि हिंदू संस्कृति सभी वर्गों को साथ लेकर व साथ मिलकर कार्य करने की है। इसलिए भगवान परशुराम परिवार चाहता है कि हम सभी आपस में एक-दूसरे का आदर करें। मौके पर मौजूद सुभाष शर्मा ने बताया कि सभी सदस्य भगवान परशुराम जी और परिसंघ के उद्देश्यों पर ही चल रहे हैं और हमेें दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हुए अपना संगठन मजबूत बनाना चाहिए। स्वाति शर्मा ने बताया कि मंदिर में इसी माह की 18 तारीख को अम्मा भगवान का सायं ३ से ५ बजे तक कीर्तन होगा।

हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की बैठक श्री बांके बिहारी मंदिर यमुनानगर में संपन्न

"हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की बैठक श्री बांके बिहारी मंदिर यमुनानगर में संपन्न" संस्थापक श्री पुरुषोत्तम दास कौशिश ने बैठक में कहा कि परिसंघ का उद्देश्य लोगों में परस्पर भाईचारा व समाज में एकता की भावना के लिए कार्य करना है। बैठक में उपस्थित सदस्य जय भगवान शर्मा ने कहा कि हिंदू संस्कृति सभी वर्गों को साथ लेकर व साथ मिलकर कार्य करने की है। इसलिए भगवान परशुराम परिवार चाहता है कि हम सभी आपस में एक-दूसरे का आदर करें। मौके पर मौजूद सुभाष शर्मा ने बताया कि सभी सदस्य भगवान परशुराम जी और परिसंघ के उद्देश्यों पर ही चल रहे हैं और हमेें दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हुए अपना संगठन मजबूत बनाना चाहिए। स्वाति शर्मा ने बताया कि मंदिर में इसी माह की 18 तारीख को अम्मा भगवान का सायं ३ से ५ बजे तक कीर्तन होगा।

.

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

 

Previous articleYamunanagar : पंजाबी गायक दर्शनदीप मान का ‘किताबां पढके’ गाना रिलीज़
Next articleJagadhri : शिवमंदिर जगाधरी में श्रीराम कथा संपन्न